नीट व यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली को लेकर पूरे यूपी में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, गिरफ्तार किए गए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

State's

लखनऊ। नीट परीक्षा में हुई धांधली और यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द करने के लिए जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से विधान सभा घेराव के लिए निकले। हालांकि थोड़ा ही आगे चलने पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोक लिया। यहां कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच अजय राय समेत पार्टी नेता बैरिकेडिंग लांघकर आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने बलपूर्वक उनको रोका और यहां भी काफी धक्का मुक्की हुई।

इसके बाद पुलिस जबरदस्ती प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन ले गई। इस दौरान कार्यकर्ता छात्रों के हित में परीक्षा रद्द करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

अजय राय ने आरोप लगाया कि परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी हुई और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और हरियाणा में नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले कई आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूरी परीक्षा ही आशंका से घिर गई है। भाजपा शासित राज्यों में युवओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आये दिन पर्चा लीक होने की घटनाएं हो रही हैं।

कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि एक बार फिर मोदी सरकार ने लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि NEET के बाद UGC NET का पेपर लीक होना दर्शाता है कि बैसाखी सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के सामने घुटने टेक दिए हैं। पीएम मोदी और धर्मेंद्र प्रधान थोड़ी सी भी शर्म बची हो तो प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दीजिए।

Compiled by up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *