सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को पुलिस ने आज गुरुवार गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस सांसद पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने राकेश राठौड़ को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। कोर्ट ने राठौड़ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से ही अरेस्ट कर लिया है. उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. राकेश राठौर अग्रिम जमानत को लेकर कोर्ट की शरण में गए थे.
बुधवार को हाइकोर्ट की सिंगल बेंच ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस राजेश चौहान ने दो सप्ताह के भीतर सरेंडर करने को कहा था. राजेश राठौर सरेंडर करने से पूर्व अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है.
पीडिता का आरोप था कि सांसद राकेश राठौर शादी का झांसा देकर पिछले चार सालों से यौन उत्पीड़न कर रहे थे. उन्होंने बाद में जिलाध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन उन्होंने वह भी नहीं किया.
-साभार सहित