कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावा किया है कि अगर केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) को रद्द कर दिया जाएगा.
पी चिदंबरम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सीएए के अलावा चार और कानून को रद्द किया जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चिदंबरम ने कहा, ”हमारी सरकार बनने पर सीएए 2019 कानून, कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण), भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) कानून को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा.” 11 मार्च 2024 को इस क़ानून को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
इस क़ानून में पड़ोसी देशों- पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से शरण के लिए भारत आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.
-एजेंसी