माध्यमिक विद्यालयी मण्डलीय एथलेटिक्स का समापन व पुरस्कार वितरण शुक्रवार को

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम,सदर बाज़ार पर 66वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा मण्डलीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड,कूद एवं फेंक की विभिन्न स्पर्धाए खेली गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्यो मेंडा. अनिल वशिष्ठ,डा. एस.के.सिंह, डा. प्रशान्त सिंह,डा.राम निवास मुदगल,डा. बाल कृष्ण कटारा व डा. कुमुद ग्रोवर, आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल,जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,संजय नेहरू, पंकज कश्यप,जयवीर सिंह यादव,चौ.हरपाल सिंह चाहर,पंकज शर्मा,राजेश गुप्ता, राम प्रकाश यादव,रवि प्रकाश, अमित शर्मा,दिग्विजय सिंह,सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह,केपी सिंह यादव,शाहतोष गौतम, ललित पराशर, गोविन्द सिंह,एनके बिन्दु,राम केवल यादव,राम अवध भदौरिया,बिजेन्द्र सिंह सोलंकी,बिजेन्द्र भारद्वाज, रामेन्द्र शर्मा, शिखा झिंगरन,कविता झिंगरन, अवनीश मलिक,शशी प्रभा कर्दम सरिता यादव आदि ने प्रतियोगिता में प्रतियागिता की व्यवस्थाए सम्भालीं।
अभिलेख मेंकीर्ति अवस्थी,राखी,सुरभि गुप्ता,तसलीम कौसर, रेखा शमी,लता चैहान,रमा शर्मा,प्रभात तिवारी, लक्ष्मी कान्त त्यागी,राजीव शर्मा,प्रशान्त शर्मा,उत्तम सिंह,व अजय शर्मा में अपना सराहनीय सहयोग किया।उक्त प्रतियोगिता में आगरा,मथुरा,फिरोज़ाबाद व मैनपुरी जनपद के लगभाग 550 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे है,जिसेमें दौड,कूद एवं फेंक की विभिन्नं 20 प्रतिस्पर्धाएं खेली जा रहीं हैं।
आज की प्रतियोगिता के परिणाम
अण्डर 14 वर्ष
बालक –

ऊंची कूद- लकी सिसोदिया फिरोज़ाबाद प्रथम, शिवम चैधरी मथुरा द्वितीय, जितेन्द्र आगरा तृतीय।

200 मी0 दौड़- विष्णु यादव फिरोज़ाबाद प्रथम, लक्ष्य चैधरी मथुरा द्वितीय,देवेश सिंह फिरोज़बाद तृतीय।

400 मी0 दौड़- विष्णु यादव फिरोज़ाबाद प्रथम, प्रियान्शू फिरोज़ाबाद द्वितीय, धीरज मथुरा तृतीय।

तश्तरी फेंक- संचिन बघेल आगरा प्रथम, आकाश चैधरी आगरा द्वितीय, योगेन्द्र कुमार फिरोज़ाबाद तृतीय।

अण्डर 17 वर्ष
बालक –

200 मी0 दौड़- हरिओम मथुरा प्रथम, अभिनव सिंह फिरोज़ाबाद द्वितीय,ईशू फिरोज़ाबाद तृतीय।

400 मी0 दौड़- सचिन कुमार फिरोज़ाबाद प्रथम, नितिन आगरा द्वितीय,नितेश मथुरा तृतीय।

ऊंची कूद- सवन यादव फिरोज़ाबाद प्रथम, संजय कुमार आगरा द्वितीय, नितेश मैनपरी तृतीय।

लम्बी कूद- कृष्ण गोपाल फिरोज़ाबाद प्रथम, सवन यादव फिरोज़ाबाद द्वितीय, विमल आगरा तृतीय।

भाला फेंक- हिमान्शु मथुरा प्रथम, रिषीराज आगरा द्वितीय, सुखवीर फिरोज़ाबाद तृतीय।

1500 मी0 दौड़ -रिन्कू सिंह आगरा प्रथम, हरिओम मथुरा द्वितीय,यादेश आगरा तृतीय।

3000 मी0- हरिओम मथुरा प्रथम, शिवम यादव फिरोज़ाबाद द्वितीय, रत्नेश आगरा तृतीय।

अण्डर 19वर्ष
बालक –

200 मी0 दौड़- रोहित सिंह फिरोज़ाबाद प्रथम, अनुराग शर्मा फिरोज़ाबाद द्वितीय,अनुज कुमार मथुरा तृतीय।

400 मी0 दौड़- रोहित सिंह फिरोज़ाबाद प्रथम, रामसेवक आगरा द्वितीय,सुनील कुमार फिरोज़ाबाद तृतीय।

5000 मी0 -अनुज यादव फिरोज़ाबाद प्रथम, सचिन फिरोज़ाबाद द्वितीय, सत्यम सिंह आगरा तृतीय।

1500 मी0 दौड़ -राजवीर राजपूत मथुरा प्रथम, सचिन फिरोज़ाबाद द्वितीय, सत्यम सिंह आगरा तृतीय।

ऊंची कूद- गौरव कुमार आगरा प्रथम, राज मथुरा द्वितीय, संगम सिंह फिरोज़ाबाद तृतीय।

लम्बी कूद -ओम फिरोज़ाबाद प्रथम, अरबाज़ आगरा द्वितीय, दुर्वीन फिरोज़ाबाद तृतीय।

भाला फेंक- कुलदीप मथुरा प्रथम, अशुल फिरोज़ाबाद द्वितीय, अवनेश मैनपुरी तृतीय।

—————————————————-
अण्डर 14 वर्ष
बालिका –

200 मी0 दौड़- मंजेश आगरा प्रथम, अंशिका फिरोज़ाबाद द्वितीय,पूर्वा आगरा तृतीय।

400 मी0 दौड़- संध्या यादव फिरोज़ाबाद प्रथम, अंशिका फिरोज़ाबाद द्वितीय,रानी मथुरा तृतीय।

लम्बी कूद -श्रीजी आगरा प्रथम, मंजेश आगरा द्वितीय, पंकज यादव फिरोज़ाबाद तृतीय।

ऊंची कूद -प्रतिमा आगरा प्रथम, पंकज यादव फिरोज़ाबाद द्वितीय, गरिमा मथुरा तृतीय।

गोला फेंक -आरती चौधरी मथुरा प्रथम, महिमा जुरैल फिरोज़ाबाद द्वितीय, कविता आगरा तृतीय।

अण्डर 17वर्ष
बालिका –

200 मी0 दौड़ -मनोरमा सिकरवार फिरोज़ाबाद प्रथम, ज्योति मथुरा द्वितीय,सोनम मथुरा तृतीय।

400 मी0 दौड़- शिवानी फिरोज़ाबाद प्रथम, ऋतु आगरा द्वितीय,सोनिया मथुरा तृतीय।

1500 मी0 दौड़- रंजन मथुरा प्रथम, गविता आगरा द्वितीय, शिवानी फिरोज़ाबाद तृतीय।

3000 मी0 दौड़- रंजन मथुरा प्रथम, काजल मैनपुरी द्वितीय, अंजू मैनपुरी तृतीय।

हैमर थ्रो -डौली फिरोज़ाबाद प्रथम, मनोरमा आगरा द्वितीय, दिव्यान्शी आगरा तृतीय।

लम्बी कूद- खुशबू फिरोज़ाबाद प्रथम, सोनिया मथुरा द्वितीय, स्वार्थी मैनपुरी तृतीय।

ऊंची कूद- शिवा मैनपुरी प्रथम, कोइना मथुरा द्वितीय, गुड़िया मथुरा तृतीय।

भाला फेंक- संजना मथुरा प्रथम, प्रतिमा फिरोज़ाबाद द्वितीय, कशिश फिरोज़ाबाद तृतीय।

अण्डर 19 वर्ष
बालिका –

200 मी0 दौड़- निधि यादव फिरोज़ाबाद प्रथम, प्रियंका सिंह आगरा द्वितीय,बेसना फिरोज़बाद तृतीय।

400 मी0 दौड़- निधि यादव फिरोज़ाबाद प्रथम, भारती मथुरा द्वितीय,प्रियंका आगरा तृतीय।

5000 मी0 दौड़- विनीता फिरोज़ाबाद प्रथम, अंजली फिरोज़ाबाद द्वितीय, राधिका आगरा तृतीय।

1500 मी0 दौड़- विनीता फिरोज़ाबाद प्रथम, नैना मैनपुरी द्वितीय, पलक यादव मैनपुरी तृतीय।

हैमर थ्रो- निशा कुमारी फिरोज़ाबाद प्रथम, अल्पी यादव फिरोज़ाबाद द्वितीय, प्रियंका मथुरा तृतीय।

लम्बी कूद- वंदना मथुरा प्रथम, बंदना आगरा द्वितीय, प्रियंका चैधरी मथुरा तृतीय।

ऊंची कूद- काजल मैनपुरी प्रथम, आकांक्षा आगरा द्वितीय, सोनिया मथुरा तृतीय।

त्रिपद कूद- वंदना आगरा प्रथम, सोनिया मथुरा द्वितीय, रश्मि शर्मा फिरोज़ाबाद तृतीय।

भाला फेंक- अनुष्का फिरोज़ाबाद प्रथम, पायल शुक्ला फिरोज़ाबाद द्वितीय, आकांक्षा आगरा तृतीय।

गोला फेंक- नेहा राघव मथुरा प्रथम, अल्पी यादव फिरोज़ाबाद द्वितीय, अनुष्का सिंह फिरोज़ाबाद तृतीय।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *