आगरा।निदेशक, अग्निवीर कर्नल सुदेश भांगरा ने अवगत कराया है कि सेना द्वारा माह सितम्बर, अक्टूबर-2022 में आनंद इंजीनियरिंग कालेज, कीठम, आगरा में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में चयनित अभ्यर्थियों के लिए एकलव्य स्टेडियम, आगरा पर 15 जनवरी 2023 को सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी0ई0ई0) का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में अनुमानित 3440 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
उक्त प्रवेश परीक्षा के सुगम, शान्तिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने सम्बन्धित विभागों से ससमय समस्त व्यवस्थायें पूर्ण करने को निर्देशित किया है, जिससे कि उक्त परीक्षा संचालन हेतु सैन्य विभाग को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जा सके।