आगरा, 13 फरवरी। मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में जी-20 प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम संपन्न होने के बाद संबंधित विभागों व शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवी, वोलेंटियर, एनजीओ के साथ एक समीक्षा बैठक आज मंडलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जी-20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन को लेकर जो सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, हॉर्टिकल्चर ब्यूटीफिकेशन तथा जो भी विकास के अन्य कार्य कराए गए हैं, उनको स्थाई रखना, रखरखाव तथा सुरक्षा एवं उसकी निरंतरता बनाए रखना प्रमुख विषय रहा। बैठक में सर्वप्रथम नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फूंडे ने जी-20 प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी को धन्यवाद दिया और बैठक में सभी से शहर को सुंदर बनाने, जो सौंदर्यीकरण किया गया है, उसे मेंटेन रखने हेतु सुझाव, तरीके व सहयोग मांगा। आयुक्त ने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में विकास हेतु भागीदारी के लिए एसोसिएशन व संस्थाएं आगे आयें। जिला प्रशासन द्वारा उन क्षेत्रों को भी विकसित किया जायेगा। समाजसेवी हरिविजय सिंह वाहिया ने अपने सुझाव में बताया कि आगरा विकास मंच के लिये प्रशासन, उद्योगपति, सामाजिक संस्थाओं का एक प्लेटफार्म तैयार किया जाए तथा आगरा में अन्य स्थानों पर भी सेल्फी प्वाइंट हो। तथा संजय प्लेस का उपयोग शाम को स्ट्रीट फूड मार्केट करने के भी सुझाव दिये। बैठक में सचिव, रक्तदान फाउंडेशन रौनक गुप्ता ने अपने सुझाव में बताया कि इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई चौराहों को हमारे फाउंडेशन द्वारा सौन्दर्यीकरण किया गया है, इसके अतिरिक्त शासन द्वारा फाउण्डेशन को और चौराहों को सौंपा जाये, जिससे उनका भी सौर्न्दीयकरण और बेहतर ढंग से किया जा सके । इस पर आयुक्त ने अपनी सहमति जताई। नितिन सिंह ने अपने सुझाव में बताया कि पुरानी मंडी चौराहा के पास कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है । ई-रिक्शा से जाम की समस्या बनी रहती है। ताजमहल के मेन वीआईपी गेट के पास गंदगी फैली रहती है। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव दिए। आयुक्त ने फुलवारी आदि को कैसे मेंटेन कर सकते हैं पर सुझाव मांगा। जिस पर श्रीमती रंजना बंसल ने अपने सुझाव देते हुए बताया कि ताज और आगरा फोर्ट पर ब्यूटीशियन का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जो पेड़ पौधे लगे हैं और साइड में रखे हैं उनको अगस्त में लाकर लगाया जा सकता है, जिस पर आयुक्त ने कहा कि सौन्दर्यीकरण के लिए जो पेड़ पौधे लगाए गए हैं, आगामी मौसम को देखते हुए उनके संरक्षण में सिंचाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा किया जाएगा। होटल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अवनीश ने अपने सुझाव में बताया कि रात्रि में पर्यटकों को ठहरने के लिए जी-20 को लेकर लाइटिंग व सौन्दर्यीकरण की अच्छी व्यवस्था हो, इससे आगरा में पर्यटक रात्रि में स्टे जरूर करेंगे।
बैठक में विभिन्न लोगों द्वारा अपने सुझाव दिए गए, जिसमें सिकंदरा पार्किंग पर स्ट्रीट फूड लगाने एवं वहां पर लाइट एंड साउंड शो कराए जाने, ताजमहल के सुरक्षा गेट पर वेंडिंग मशीन लगाए जाने तथा ताजमहल के टिकट विंडो को हटाकर ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था को जारी रखने, जिला हॉस्पिटल को टूरिज्म हेतु और अच्छे से व्यवस्था बनाए जाने, सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो क्लिप बनाकर आमजन को शहर की साफ-सफाई में योगदान करने आदि पर सुझाव दिए गए।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि जो महत्वपूर्ण सेल्फी प्वाइंट है, वहां डिजाइन करें और रेलिंग लगवाए, जिससे आमजन लगाए गए सेल्फी प्वाइंट को नुकसान ना पहुंचाए तथा लगाए गए रेलिंग के पास से सेल्फी ले सकें।
बैठक में जिला अधिकारी ने व्यापार मण्डल के अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के आगे वाली जगह को शाम के समय में दुकान बन्द करते समय साफ-सफाई अवश्य करें। इससे शहर की सुंदरता व स्वच्छता में बहुत ही योगदान होगा। बैठक में मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जो स्कूली बच्चे हैं, उनको शहर की साफ-सफाई में भागीदारी में शामिल कर सकते हैं।ऐसे 23 लाख बच्चों को जागरूक करें, जिससे शहर की सुंदरता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्क गंदा करते हैं, उन्हीं लोगों के साथ मिलकर सफाई का कार्य करें, तो इससे पूरे शहर में सफाई की जागरूकता उत्पन्न होगी। बैठक में नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि शहर की सड़कों व चौराहों पर सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से निगरानी की जा रही है तथा नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग की जायेगी, जिससे शहर को जिस व्यक्ति द्वारा गंदगी फैलाने का कार्य किया जा रहा है, उस पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जायेगा।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार से शहर का सौन्दर्यीकरण किया गया है, आगे भी इसी प्रकार सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। जिस विभाग द्वारा जो कार्य किया जाये, पूर्व में किये गये कार्य को और बेहतर ढंग से सौन्दर्यीकरण किया जाये तथा यह भी विशेष ध्यान रखा जाये कि किसी दूसरे विभाग द्वारा किये गये कार्यों की व्यवस्था खराब न हो।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त केशव चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) हिमांशु गौतम, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।