आगरा, 25 अक्टूबर। पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा धौलपुर- हेतमपुर के मध्य कि.मी संख्या 1278.517 से 1281. 542 व कि.मी 1287.780 से 1289.451 तक तीसरी लाइन व धौलपुर स्टेशन पर पैनल रूम का मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ विस्तृत निरीक्षण किया गया lनिरीक्षण के दौरान आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले खंड में ट्रैक्शन, सिग्नल, ओएचई, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गयी l सुरक्षा व संरक्षा के सभी मानकों से संतुष्ट होकर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नवनिर्मित धौलपुर हेतमपुर रेलखंड पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल कर नव निर्णय तीसरी रेल लाइन का परीक्षण किया ।रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की संस्तुति के उपरांत उक्त रेल खंड पर रेलगाड़ियों का संचालन प्रारंभ होगा। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारी एवम मंडल के अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहेl