आगरा, 20 नवंबर। आज दिनांक 20.11.2024 को 3rd डीआरएम कप अन्तर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 10:00 बजे मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में किया गया। इस प्रतियोगिता में मंडल के 13 विभागो की टीम भाग ले रही हैं। जिनमें लेखा, जी.आर.पी. ,टी.आर.डी., इलैक्ट्रिकल सामान्य,एस एण्ड टी, वाणिज्य, यांत्रिकी, कार्मिक, लोको, परिचालन,इंजीनियरिंग,चिकित्सा, आरपीएफ है। यह डीआरएम कप अन्तर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता 20 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2024 तक चलेगीl पहला मैच वाणिज्य विभाग और यांत्रिक विभाग के मध्य खेला गया । जिसमें वाणिज्य विभाग विजेता रहा |
पहला मैच-आज दिनांक 20.11.2024 को गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में पहला मुकाबला वाणिज्य विभाग और यांत्रिक विभाग के मध्य खेला गया, जिसमे वाणिज्य विभाग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यांत्रिक विभाग ने 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 114 रनों का लक्ष्य वाणिज्य विभाग के सामने रखा, जिसमें यांत्रिक विभाग के शशांक जैन ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य विभाग की टीम के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मैच 04 विकेट से जीत लिया इसके मैन ऑफ द मैच श्री दिनेश पवार रहे। मैच के समय उपस्थित अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा)श्री प्रनव कुमार, मंडल खेलकूद अधिकारी श्री सनत जैन के साथ अन्य अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।