आगरा में 68वीं राज्य माध्यमिक विद्यालय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का  रंगारंग उदघाटन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 22 अक्टूबर। 68वीं राज्य माध्यमिक विद्यालय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को एकलव्य स्टेडियम में हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष,आगरा डॉ मंजू भदौरिया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।अपने उद्बोधन द्वारा विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि यादवेन्द्र प्रताप सिंह (प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ,भा ज पा)प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव रहीं। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, ज़िला विद्यालय निरीक्षक (बालिका शिक्षा) विश्व प्रताप सिंह, डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ एस के सिंह,डॉ जी एल जैन,डॉ अतुल कुमार जैन, डा.चतुर सिंह, डॉ ममता शर्मा,नीलम चतुर्वेदी,जॉयस साइलस,कुमुद ग्रोवर,डॉ रचना,नीतू सिंह,अंजलि नाकरा,डॉ राखी गुप्ता, आराधना सिंह,पायल जैन,मालती वर्मा,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल मीडिया प्रभारी,पंकज शर्मा द्वारा माला,बैज पहनाकर एवं बुके भेंट कर किया गया।

सभी अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना श्री सनातन धर्म क इं का,स्वागत गीत चंद्रा बालिका क इं का व राजस्थानी नृत्य सेंट जॉन्स क इं का की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह द्वारा प्रतियोगिता संबंधी आख्या प्रस्तुत की। सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन ज़िला विद्यालय निरीक्षक (बालिका शिक्षा) विश्व प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के टेक्निकल चेयरमैन एवं क्रीड़ाधिकारी राम मिलन के नेतृत्व में जिमनास्टिक प्रशिक्षुओं ने जिमनास्टिक का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्यों में अनिरुद्ध यादव,डॉ राम अवतार,डॉ नरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह,डॉ रक्ष पाल सिंह त्यागी,ज़मीर अहमद,डॉ संतोष कुशवाह,प्रशांत गहलौत,सुजीत कुमार,प्रदीप कुमार सिंह,डॉ वी के चौहान आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ तरुण शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 18 मण्डल एवं 1 स्पोर्ट्स कॉलेज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।

उक्त अवसर पर संजय नेहरू,के पी सिंह यादव,चौधरी हरपाल सिंह चाहर,राजेश गुप्ता,संदीप परिहार,रवि प्रकाश,विदुषी सिंह,लता चौहान,पंकज कश्यप,जयबीर सिंह यादव,सौरभ सिंह,दिग्विजय सिंह, अमित शर्मा,बी डी पराशर,राम प्रकाश यादव, शाहतोष गौतम,रामेन्द्र शर्मा,एन के बिंदु,धर्मवीर सिंह,अतुल शर्मा,अवधेश यादव,ब्रजेश कुमार,सोबरन सिंह,रजनेश शर्मा, जनार्दन राणा,दिनेश कुमार,लता चौहान,उपमा सिंह, शिखा झिंगरन,कविता झिंगरन,अवनीश मलिक,शशि प्रभा कर्दम आदि ने व्यस्थाए सँभालीं। बुधवार को मुक़ाबले प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *