गोरखपुर में बोले CM योगी, रामद्रोही है कांग्रेस का चरित्र..रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर

State's

गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा, “कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था, क्योंकि वीर बहादुर सिंह राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था। इसलिए उन्हें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था।”

सीएम योगी ने कहा क‍ि आज भी कांग्रेस कह रही है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था, दुनिया में गलत संदेश गया है… ये चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच में है।

सीएम ने कहा कि एक तरफ भगवान राम को नकारने वाले, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले, राम मंदिर को बेकार बनाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरह पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कराकर प्रभु रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने वाले लोग हैं। राम मंदिर पूरे भारत की सनातन आस्था का प्रतीक है इसलिए आज पूरे देश मे एक ही स्वर सुनाई पड़ रहा है, रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। तुष्टिकरण की राह पर चलने वाली कांग्रेस और सपा को देश की जनता वहां पहुंचा देगी, जहां उनका कोई नाम लेने वाला नहीं होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए अब अंतिम चरण की बारी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर सहित कुल 13 सीटों पर चुनाव होना है। सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *