प्रयागराज में महाकुंभ के लिए CM योगी ने एफएम चैनल ‘कुंभवाणी’ का किया शुभारंभ

Politics

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य ‘कुम्भवाणी’ के माध्यम से प्रसार भारती करेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, महाकुंभ सनातन के गौरव का महाकुंभ हे, जो लोग लोगों को जातियों में बांटना चाहते हैं उन्हें देखना चाहिए कि कुंभ से जाति का भेद मिट जाता है। दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं, प्रसार भारती ने न केवल महाकुंभ कार्यक्रम को पूरे दिन प्रसारित करने की तैयारी की है, बल्कि दूरदराज के इलाकों में भी धार्मिक उद्धरण दिए जाएंगे, इससे लोगों की आस्था बढ़ेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “महाकुंभ-2025, प्रयागराज को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल ‘कुम्भवाणी'(FM 103.5 MHz) का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। महाकुंभ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य ‘कुम्भवाणी’ के माध्यम से प्रसार भारती करेगी। इस पुनीत कार्य हेतु प्रसार भारती की पूरी टीम का हृदय से अभिनंदन।”

उन्होंने बताया कि पहले लोक परंपरा और संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने का सबसे प्रमुख माध्यम आकाशवाणी था। उन्हें याद आया कि बचपन में वे आकाशवाणी के जरिए रामचरित मानस की पंक्तियां ध्यान से सुनते थे। समय के साथ तकनीक में बदलाव आया, और लोग दूरदर्शन के जरिए दृश्यों को भी देख सकते थे। बाद में निजी चैनल भी आए, लेकिन अब भी दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी की समस्याएं हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रसार भारती ने 2013, 2019 और अब 2025 में कुंभ वाणी एफएम चैनल की शुरुआत की है, ताकि इस माध्यम से महाकुंभ की जानकारी दूरदराज के क्षेत्रों में भी पहुंच सके।

सीएम ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि सनातन गौरव और गर्व का एक महाआयोजन है। एक महासमागम है। जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो तो वो कुम्भ का दर्शन करे, यहां आकर अवलोकन करे। जो लोग एक संकीर्ण दृष्टि से सनातन धर्म को देखते हैं, साम्प्रदायिक मतभेद, भेदभाव या छुआछूत के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं उन लोगों को आकर देखना चाहिए कि यहां पर न पंथ का भेद है, न जाति का भेद है, न छुआछूत है, न कोई लिंग का भेद है।

उन्‍होंने कहा क‍ि सभी पंथ और सम्प्रदाय एक साथ एक ही जगह स्नान करते हैं। सभी लोग एक जगह आकर आस्था की डुबकी लगाकर सनातन गर्व के संदेश को पूरे देश और दुनिया तक लेकर जाते हैं। यह एक आध्यात्मिक संदेश है। इस अवसर पर पूरी दुनिया यहां पर एक घोंसले के रूप में देखने को मिलती है।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के बहुत सारे लोगों का यहां पर आगमन शुरू हो चुका है। वो आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्म की गहराइयों को समझने का प्रयास करना चाहते हैं। यह अद्भुत क्षण है और इस अद्भुत क्षण को प्रसार भारती ने कुम्भवाणी के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। पूरे दिन भर के कुम्भ के कार्यक्रमों को न सिर्फ आंखों देखा हाल के माध्यम से बल्कि महाकुम्भ के आयोजन के साथ जुड़े हुए हमारे धार्मिक उद्धरणों को भी दूर दराज के गांवों में प्रसारित करने का काम कुम्भवाणी करेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ एल मुरुगन ने सीएम योगी का आभार जताया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ओमप्रकाश राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित रहे।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *