सीएम योगी ने आगरा में लॉन्च की अटलपुरम टाउनशिप, बुकिंग की शुरुआत 8 अगस्त से

State's

आगरा। ग्वालियर रोड स्थित ककुआ-भांडई गांव की ज़मीन पर विकसित की जा रही अत्याधुनिक अटलपुरम टाउनशिप को आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधिवत लॉन्च कर दिया। 138 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस भव्य टाउनशिप का शिलान्यास जैसे ही सीएम ने मंडलायुक्त सभागार में शिलापट्टिका से पर्दा हटाकर किया, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की न्यूज सिटी एक्सटेंशन पॉलिसी के तहत विकसित की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटलपुरम टाउनशिप का शिलापट्टिका का पर्दा हटाकर अनावरण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित टाउनशिप के मॊडल का अवलोकन किया। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह और आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एम अरुणामोली ने मुख्यमंत्री को टाउनशिप में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बुकिंग की शुरुआत 8 अगस्त से

सीएम लॉन्चिंग के तुरंत बाद आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने घोषणा की कि टाउनशिप के पहले चरण के अंतर्गत 322 आवासीय भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग 8 अगस्त से शुरू होगी। बुकिंग एडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

पहले चरण में ईड्ब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी आदि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर भूखंड आरक्षित किए गए हैं-

EWS (81 भूखंड)

LIG (78 भूखंड)

MIG-1 (75 भूखंड)

MIG-3 (80 भूखंड)

HIG (08 भूखंड)

रेट्स पहले ही निर्धारित

आवासीय भूखंड – ₹29,500/वर्गमीटर।

ग्रुप हाउसिंग – ₹44,000/वर्गमीटर।

कॉमर्शियल प्लॉट – ₹59,000/वर्गमीटर।

इन दरों को आगरा विकास प्राधिकरण बोर्ड से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।

मल्टी-लेयर कनेक्टिविटी

अटलपुरम टाउनशिप को ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इनर रिंग रोड, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यानी यहां रहने वालों को एक साथ चार हाई-स्पीड कॉरिडोर का लाभ मिलेगा।

10 साल में होगा टाउनशिप का संपूर्ण विकास

बंगलुरु की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को इस टाउनशिप के विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। अगले 10 वर्षों में इसे पूरी तरह विकसित किया जाएगा। टाउनशिप में आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी ये प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध होंगी-

स्मार्ट सड़कें और स्ट्रीट लाइटिंग।

हरित क्षेत्र और पार्क।

जल पुनर्चक्रण और सौर ऊर्जा।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्कूल, अस्पताल, मार्केटिंग हब।

कौन-कौन रहे मौजूद?

लॉन्चिंग समारोह में प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, योगेंद्र उपाध्याय, चौ. लक्ष्मी नारायण, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौधरी बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे, एमएलए डॊ. जीएस धर्मेश, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि और जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

अटलपुरम क्यों खास है?

ग्रीन सिटी के मॉडल पर आधारित है।

मल्टी-क्लास प्लॉटिंग सिस्टम।

हाईवे-कनेक्टेड प्रीमियम लोकेशन।

भविष्य के स्मार्ट आगरा की नींव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *