अकोला:- लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से युवाओं को खेलों से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को निखारने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2025 का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन समारोह आगामी 25 दिसंबर को मिनी स्टेडियम, अकोला में संपन्न होगा।
समापन समारोह की तैयारियों को लेकर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने मिनी स्टेडियम अकोला में प्रशासनिक अधिकारियों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान आयोजन की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था, खिलाड़ियों के सम्मान, दर्शक सुविधाओं एवं मीडिया कवरेज सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
पाँचों विधानसभा के विधायक खेल स्पर्धा के खिलाड़ियों सांसद चाहर करेंगे सम्मान
बैठक में सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा 2025 के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों से भाग लेने वाले सैकड़ों खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के माननीय विधायक उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे खिलाड़ियों को संबोधित
समारोह की एक विशेष उपलब्धि के रूप में भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होगा तथा युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगा।
खेल प्रतिभाओं को मंच देने की सशक्त पहल
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाना, उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करना तथा युवाओं को नशा, अपराध एवं नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करना है।
बैठक में एडीएम ईएस अजय नारायण सिंह,उपजिलाधिकारी सचिन राजपूत, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी,एसीपी सुकन्या शर्मा, युवा जिला कल्याण अधिकारी बिजेंद्र कुमार,क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, थाना प्रभारी अंकुर मलिक, ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान, प्रधान गंभीर सिंह,लाला प्रधान,मैनेजर उदयवीर सिंह, परमवीर चाहर, सतेंद्र यादव,सचिन गोयल सहित तहसील के समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
