आगरा। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि 15 अगस्त के दिन हर ओर स्वच्छता की झलक दिखाई दे, जिससे राष्ट्र के गौरवपूर्ण पर्व को स्वच्छ वातावरण में मनाया जा सके।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल के निर्देशन में आज दिनांक 10.08.2025 को मथुरा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय एवं सर्कुलेटिंग एरिया में साफ सफाई अभियान चलाया गया एवं “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” पर जोर दिया गया।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना है बल्कि कर्मचारियों एवं आमजन में जागरूकता फैलाना है ।रेल प्रशासन ने यह संदेश दिया कि इस प्रकार के अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे और स्वच्छता को रेलवे की कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा।