
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ, सुंदर एवं यात्री-अनुकूल बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलाने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
इसी क्रम में आगरा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अप्रैल से दिसंबर 2025 की अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, सीढ़ियों, दीवारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रेड पिकिंग करने वाले यात्रियों के विरुद्ध सघन जांच एवं सख्त कार्रवाई की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 652 मामलों का निस्तारण किया गया तथा ₹72,150/- से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान न केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित रहा, बल्कि यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया गया। रेलवे कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में साफ-सफाई बनाए रखने, कचरा निर्धारित डस्टबिन में डालने तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरूक किया गया।
आगरा रेल मंडल सभी यात्रियों से अपील करता है कि वे गुटखा, पान मसाला एवं अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन स्टेशन एवं ट्रेनों में न करें, सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखें और स्वच्छ भारत मिशन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। यात्रियों के सहयोग से ही रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ, सुरक्षित और विश्व-स्तरीय बनाया जा सकता है।
आगरा रेल मंडल भविष्य में भी स्वच्छता नियमों के प्रभावी अनुपालन हेतु ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखेगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई करता रहेगा।
