
आगरा। रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशनुसार आगरा मंडल में 01.10.2025 से 15.10.2025 तक स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है | इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2025 को मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम के तहत आगरा कैंट ,मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट आदि रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध खानपान इकाइयों, पेंट्री कार, रिफ्रेशमेंट रूम आदि पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान खाना पकाने वाले बर्तनों की सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया गया I स्टॉल के आस पास स्वच्छता व्याप्त रहे इसके लिए खानपान स्टाल संचालकों को जागरूक किया गया । फ़ूड वेंडर आदि की पर्सनल हायजीन भी जाँच की गयी, गुणवत्ता नियंत्रण के तहत स्टालो पर खाद्य नमूना संकलन किए गए और बेहतरी हेतु निर्देशित किया गयाI इस दौरान फ़ूड वेंडर / स्टाल/पेंट्री चार संचालक को वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में भी समझाया गया। उनसे कहा गया कि कूड़े को फेंकने से पहले उसे पृथक कर लें। उन्हें समझाया गया कि गीले कूड़े से खाद बनाई जा सकती है। सूखे कूड़े का निस्तारण भी सही प्रकिया से किया जाना चाहिए। स्वच्छ आहार दिवस” के इस आयोजन से भारतीय रेलवे स्वच्छ भारत मिशन को गति देने और यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुखद यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है। यह अभियान तभी पूर्ण सफलता पाएगा जब प्रत्येक यात्री स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानकर सक्रिय सहयोग करेगा।
