आगरा, 24 जुलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि सेंट कॉनरेड् इण्टर कॉलेज में 26 से 28 जुलाई 2024 तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड की बालक वर्ग की रीजनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जायेगी। इसके लिए विद्यालय ने दो नए सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और फ्लड लाईट लगवाई गयी है जिसकी दूधिया रोशनी में मैच खेले जायेंगे ।प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता में 13 जोन की 39 टीम प्रतिभाग कर रही है बालक वर्ग में U-14, U-17 और U-19 वर्ग में खेली जायेगी। सभी टीमों का खाने, रहने का व्यवस्थाऐ विद्यालय में किया गया है प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एशोसिएसन के 15 निर्णायक प्रतियोगिता में कराने के लिए नियुक्त किए गये है। आयोजन सचिव हरेन्द्र शर्मा, और यमन दरलामी ने बताया कि व्यवस्था संभालने के लिए सभी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें मुख्य रूप से सुश्री रूपाली शर्मा, प्रतीश मसीह, धीरज सिंह, अर्जुन कुमार, शैलेश खैस और श्रीमती एमली आदि भी शामिल है। सभी टीम 25 जुलाई 2024 को शाम तक रिपोर्ट करेंगी। सभी कोच, मैनेजर और निर्णायको की मीटिंग शाम 7 बजे (25 तारीख) करे होगी।
प्रतियोगिता के आब्जर्वर डा० हरी सिंह (आगरा बास्केटबॉल संघ सचिव) और निर्णायकों के इचार्ज सचिन दत्त जोशी होगे । प्रतियोगिता में लगभग 67 मैच खेले जायेंगे। मैच 26 जुलाई 2024 की प्रातः 5:30 बजे से खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अथिति सोसाइटी हेड फादर हर्मन मिंज(provincial minister)होंगे प्रतियोगिता की ओपनिंग 26 जुलाई 2024 को शाम 4 बजे और क्लोजिंग 28 जुलाई 2024 शाम 4 बजे होगी। प्रेस कान्फस के दौरान प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, फादर पौलुस कुजुर और फादर निरजंन खैस आदि उपस्थित थे ।