Agra News: बल्केश्वर पार्क में 22 अगस्त से चिन्मयानंद बापू करेंगे भागवत कथा, 21 को निकलेगी विशाल मंगल कलश यात्रा

Press Release

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई के तत्वावधान में जन्माष्टमी के उपरांत नंदोत्सव के पावन अवसर पर विश्व शांति, जन कल्याण एवं मानव सेवा को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन बल्केश्वर पार्क में 22 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
रविवार को समाजसेवी भक्त आयोजकों ने कथा स्थल बल्केश्वर पार्क पर विशाल पंडित जी के निर्देशन में विधिविधान से भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के साथ ही पंडाल निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया।

भूमि पूजन में उपस्थित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने धर्म-संस्कृति के क्षेत्र बल्केश्वर के ऐतिहासिक बल्केश्वर पार्क में इस दिव्य आयोजन को महत्वपूर्ण और पुण्यदाई बताते हुए आगरा वासियों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

विश्व कल्याण मिशन के मैनेजिंग ट्रस्टी आगरा के प्रमुख समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने कहा कि बाबा बल्केश्वर नाथ की कृपा से यह अलौकिक आयोजन होने जा रहा है। बल्केश्वर पार्क वृंदावन धाम बन जाएगा जब राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू हर दिन शाम को 3:00 बजे से 7:00 बजे तक भागवत कथा के विविध लोकप्रिय प्रसंगों का मार्मिक विवेचन कर भक्तों को सुखद और सफल जीवन जीने के मंत्र प्रदान करेंगे।

मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक व प्रखर समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि कथा के दौरान पर्यावरण संरक्षण, माँ यमुना आरती व यमुना स्वच्छता, गौ माता पूजन, हर घर तुलसी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित सामाजिक व राष्ट्रीय सरकोर वाले कार्यक्रम भी जनहित व देश हित में जारी रहेंगे। उन्होंने आगरावासियों से अपील की है कि वे इस दिव्य धार्मिक आयोजन से जुड़कर भागवत कथा का नित्य श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएँ।

ट्रस्टी सुमन गोयल ने बताया कि भागवत कथा के निमित्त कथा से पूर्व 21 अगस्त को 2100 महिलाएँ प्रातः बेला में महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर से बल्केश्वर पार्क स्थित कथा स्थल तक विशाल और भव्य मंगल कलश यात्रा में सहभागिता करेंगी। मंगल कलश में शामिल होने की इच्छुक माता बहनें मोबाइल नंबर 93583 99066 या 9927456034 पर संपर्क कर सकती हैं।

भूमि पूजन समारोह में अर्चित पंड्या, कथा के मुख्य यजमान सुगंधी परिवार की श्रीमती विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, आशीष सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, तीरथ कुशवाह, कमलेश कुशवाह, पार्षद श्रीमती पूजा बंसल, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, राकेश गुप्ता, केएम सिंघल, विजय वर्मा, श्रीमती ममता सिंघल, गिर्राज बंसल, कुंदनिका शर्मा, रजनी गोयल, कुमकुम उपाध्याय, आशा अग्रवाल, विनोद गोयल, उदयभान सिंह भदौरिया, अजय अग्रवाल, ताराचंद मित्तल तोती, बंगाली बाबू अग्रवाल, मुन्नू चौबे, सुरेश बरेजा, महेश निषाद, रमन अग्रवाल, वीके मित्तल, मयंक खंडेलवाल, आदर्श नंदन गुप्त, मीरा कुशवाह, विश्वनाथ भारद्वाज, कृष्ण अग्रवाल गुड्डू, डॉ. महेश फौजदार, नंदी महाजन, महेश जौहरी, राजकुमार बौबी, मंजेश गोयल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *