
भदोही। डीघ ब्लॉक की 27वी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता खेलकूद का आयोजन चक मान धाता मिनी स्टेडियम के मैदान में किया गया।ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय से आये हुए बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रमणि मिश्र द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र ने विजेता टीम एवम विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। सभी बच्चों को सम्मानित किया।
100 मीटर में बालक वर्ग में अभुदय कांत ,भरतपुर, 200 मीटर में शिवम गौतम बड़ागाँव, 400 मी में विक्की वर्मा नगरदः, 600 मीटर में सौरभ भरतपुर,600 मीटर बालिका में अंजली दरवासी, 400 मी आरुषि भरतपुर,100 मी में रागनी कलनुआ, एकांकी में भगवान पुर चौथार,लोक गीत में भगवान पुर चौथार ,पी टी में भगवान पुर चौथार की टीम विजेता रही।कबड्डी में भरतपुर प्रथम, बालिका कबड्डी में कुड़ी प्रथम, योगा में विरनयी, जूनियर स्तर में भगवानपुर योगा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सूर्यकांत मौर्य ब्यायाम शिक्षक, समरजीत यादव,जे यस यादव,राजबली उपाध्याय, शेर सिंह, इंदू चंद पांडेय, प्रदीप वर्मा,इंद्रमणि यादव,रजनीश शुक्ल, मुकेश पाण्डेय, मुस्ताक अहमद, विनोद पाल, दीपेंद्र त्रिपाठी, संदीप पांडेय, अशोक कुमार, प्रेमचंद यादव, अनूप त्रिपाठी, धीरेन्द्र पांडेय,सिध्दार्थ, धर्मेंद्र, सूर्यकांत गौत्तम, मिथिलेश तिवारी, सोनी,जायसवाल, पल्लवी जायसवाल, नीलेश त्रिपाठी, इंद्रजीत, अरुण दुबे,श्रीनाथ गुप्ता,इमरान, रामसागर मौर्यआदि लोग खेल में सहयोग किये।
