बच्चों ने कर दिया कमाल, ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ प्रदर्शनी में कबाड़ से बनायीं कलात्मक वस्तुएँ

Press Release उत्तर प्रदेश

++किसी ने वेस्ट मैटेरियल से बना दिया राम मंदिर तो किसी ने बनाए गमले
+-+–नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगरा में 5R सेंटर और ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
महापौर और नगरायुक्त ने किया उद्घाटन

आगरा,25 सितंबर। आगरा नगर निगम ने शहर की सुंदरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने नवीन फाइव आर (रिफ्यूज, रिड्यूस, रीयूज़, रिपर्पस, रीसायकल) सेंटर की बुधवार को शुरुआत की। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने फाइव आर सेंटर और वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उनके नेतृत्व में इस कार्यक्रम ने आगरा की स्वच्छ और हरित भविष्य की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। दोनों अधिकारियों ने प्रदर्शनी के प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया। छात्रों और स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रस्तुत कार्यों की समीक्षा कर सराहना की।


स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, नागरिकों और सामुदायिक समूहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ प्रदर्शनी रही, जिसमें कुल 110 रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें 70 स्कूलों के छात्र-छात्राओं, 30 स्वयं सहायता समूह और दस एनजीओ ने प्रतिभाग किया। नगर निगम ने इन्हें वेस्ट मैटेरियल उपलब्ध कराया। स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। छात्रों ने 5R सेंटरों द्वारा उपलब्ध कराए गए लगभग 10 मीट्रिक टन कचरे का उपयोग करके बेकार सामग्री को उपयोगी और कलात्मक उत्पादों में परिवर्तित किया। किसी ने वेस्ट मैटेरियल से राम मंदिर बनाया तो किसी ने प्लास्टिक से सड़क बनाने का मॉडल और प्लास्टिक की बोतलों से गमले बनाए। इन नवाचारी रचनाओं ने यह साबित किया कि कचरे को पुनः उपयोगी संसाधन के रूप में देखा जा सकता है।
महापौर ने पुनः उपयोग की गई सामग्रियों से व्यावहारिक और कलात्मक वस्तुएँ प्रस्तुत करने के लिए उनकी सराहना की। महापौर ने कहा कि हमारे आसपास भी काफी काम चीजें होती हैं, जिन्हें हम फेंक देते हैं। यदि इनका इस्तेमाल किया जाए तो पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है और इनसे अपने उपयोग की वस्तुओं को भी बनाया जा सकता है।
प्रतियोगिता के रूप में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों को आने वाले गाँधी जयंती पर पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा । साथ ही सभी छात्र प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता के लिए प्रमाणपत्र प्रदान दिए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *