आगरा, 3 अगस्त। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को आगरा आएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। सूचना विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री पांच अगस्त को अलीगढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा अपराह्न दो बजे खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। जहां 2.40 बजे से 3.40 बजे तक अटलपुरम टाउनशिप आवासीय योजना का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास एवं सर्किट हाउस पर ही जनसभा करेंगे। इसके अलावा फिरोजाबाद जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्रों का वितरण करेंगे। पौने चार से पांच बजे तकआगरा के जनप्रतिनिधियों मंत्रीगण, सांसद, विधायक, एमएलसी केसाथ आयुक्त सभागार में बैठक करेंगे। इसके पश्चात खेरिया सिविल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिये प्रस्थान कर जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाप्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। खेरिया हवाई अड्डे से निकलकर अजीतनगर गेट पर जलभराव हो जाता है। इसलिये प्रशासन द्वारा वीआईपी को अर्जुननगर गेट से होकर निकाला जाएगा। इसके लिये इस रास्ते पर जो भी अतिक्रमण हैं, उनको हटवाया जा रहा है। दुकानदारों को सचेत किया गया है। डिवाइडर पर प्लांटेशन किया गया है। सड़क की मरम्मत की जा रही है। बारहखंभा रोड को भी संवारा गया है। ताकि अगर खेरिया गेट पर ज्यादा जलभराव हो गया तो बारहखंभा रोड से वीआईपी को ईदगाह होते हुय़े सर्किट हाउस ले जा सकेंगे। इनके अलावा पूरे माल रोड पर पेंट आदि कर संवारा जा रहा है। साफ सफाई, रंग रोगन सब कियाजा रहा है। बाकी कुछ कमियां रह जाएंगी, उनको कल रिहर्सल में देखकर दुरुस्त करा दिया जाएगा। कुल मिलाकर आल इज वैल नजर आना चाहिये। आगरा प्रदेश का दूसरा सबसे स्मार्ट सिटी बन गया है। इसलिये सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान है।
