आगरा, 5 मार्च। आगरा मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे। इसके लिये मुख्यमंत्री सुबह 9.45 बजे ताजमहल स्टेशन पश्चिमी द्वार पर पहुंचेंगे। एक घंटे के उद्घाटन समारोह के पश्चात वे पश्चिमी गेट से पूर्वी गेट ताजमहल तक मेट्रो में सफर करेंगे। इसके पश्चात सुबह 11 बजे के लगभग राजकीय वायुयान से सैफई के लिये रवाना हो जाएंगे।