बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Press Release उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा ₹1200/- की धनराशि उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का किया शुभारंभ

महापौर व विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर टॉप-10 मेरिट के मेधावी छात्र-छात्राओं को रू-एक लाख का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित।

जनपद स्तर पर टॉप-10 मेरिट के मेधावी छात्र-छात्राओं को रू0-21 हजार का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित।

आगरा.29.06.2024/ प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लोकभवन, लखनऊ में बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय करने के लिए प्रति छात्र-छात्रा रू0-1200 की धनराशि अभिभावको के बैंक खातें में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित किया। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी ने बेसिक की छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तक का वितरण, निपुण विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित तथा वर्ष-2024 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को रू0-एक लाख का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया, जिसका सजीव प्रसारण राजकीय इण्टर कॉलेज, पंचकुईया, आगरा में आयोजित हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2024 में राज्य स्तरीय/जनपद स्तरीय टॉप-10 सूची में सम्मिलित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में किया गया तथा उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखा व सुना गया।
विधायक डा जीएस धर्मेंश, चौधरी बाबूलाल ,एमएलसी  विजय शिवहरे , महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर,जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के राज्य स्तर पर इंटरमीडिएट परीक्षा में शीर्ष सूची में स्थान प्राप्त करने वाली अंजली, अदिति गुप्ता, नेहा शर्मा, रंजीत कुमार, प्रकृति तथा हाई स्कूल परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष सूची में स्थान अर्जित करने वाली सौम्या को मेडल पहनकर टैबलेट प्रशस्ति पत्र व रूपये 01 लाख धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम में जनपद के इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला स्तर पर शीर्ष सूची में स्थान पाने वाले विकास राजपूत, राखी, मुस्कान, जुगनू वर्मा तथा हाई स्कूल की परीक्षा में जिला स्तर पर शीर्ष सूची में स्थान पाने वाले गौरव यादव, काजल कुमारी, रिया काशिनवार, सुरभि बघेल, अंजलि, अनुपम कुमार अग्रवाल, लता, आनंद, धनंजय शरद, प्रयोग चंद्र, प्रिया शर्मा, इशिका शर्मा सौम्या को मेडल पहनाकर टैबलेट प्रशस्ति पत्र व रूपये 21 हजार धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया। उक्त के पूर्व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं तनुजा, रितिक, करन, कनिका, नैंसी, जतिन, कासिम, प्रिंस, वंश, आलिया, रिया, कनक, जैस्मिन, चिराग एवं दिवांश को सांकेतिक रूप से एनसीईआरटी द्वारा संचालित पुस्तकों का भी वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी  जितेन्द्र कुमार गौंड, उप शिक्षा निदेशक, मनोज कुमार गिरी, संयुक्त शिक्षा निदेशक डा आरपी शर्मा, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट  इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी एवं विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्र/छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *