छलेसर कैंपस ने जीती अंतर महाविद्यालय कोर्फबॉल प्रतियोगिता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर में अंतर महाविद्यालय कोर्फबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता में 4 महाविद्यालयों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छलेसर कैंपस 9-7 से विजयी रहा और आर.बी.एस कालेज उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना ने किया । आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेलकूद परिषद के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ मोहम्मद अरशद ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की ।इस अवसर पर आज के मुख्य चयनकर्ता डॉ सुशांत अग्रवाल नेशनल कोच और डॉ अमृता तथा पर्यवेक्षक डॉ सुनील बाबू चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ नितेश शर्मा, डॉ महेश फौजदार, डॉ पुरुषोत्तम मयूरा, ऋषि जैन डॉ नीरज जोहरी, डॉ उरदेव तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।आयोजन सचिव डॉ के.एन हुसैन ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ जयदीप शर्मा ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। संचालन का कार्य शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ जयदीप शर्मा ने किया ।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के बी.पी.एड ,बी.पी.ई.एस, एम.पी. ई.एस आदि कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में खेल प्रतियोगिता के दौरान अपना सहयोग प्रदान करते हुए एवं तकनीकी के क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभाई । 10नवंबर को प्रातः समय 11 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर परिसर में महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि कुल सचिव डॉ विनोद कुमार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *