आगरा, 15 मई। वजीरपुरा निवासी पार्थ भटनागर ने 14 मई 2023 को दो-दो उपलब्धियाँ हासिल कर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है।पार्थ ने सैन्ट पीटर्स कालेज से ICSE Board से दसवीं की परीक्षा 97.4% से 311 नंबरों के साथ उत्तीर्ण की है। 14 मई को ही जिला स्तरीय अंडर-19 अंतरज चैम्पियन शिप में अजेय रहते हुऐ चैम्पियन बने। वह 18 मई से वाराणसी में होने वाली यू०पी० स्टेट अंडर 19 चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इससे पहले गाजियाबाद में शतरंज की स्टेट चैम्पियन शिप के विजेता बनने के बाद नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ था लेकिन दसवीं कक्षा की परीक्षा की वजह से प्रतियोगिता में भाग नही लिया था । पार्थ भटनागर मेरे भान्जे सागर भटनागर (पिता) नेहा भटनागर (माँ) के पुत्र है। वे नरेन्द्र मोहन भटनागर के पौत्र है। आगरा के वेटरन क्रिकेटर बल्देव भटनागर ने पार्थ के उज्जवल भविष्य की कामना की है।