अधिवक्ताओं का कल्याण सरकार की प्राथमिकता,स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को कलेक्ट्रेट सभागार में सहायता राशि की गई प्रदान
आगरा.18.08.2024.आज अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार के मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा,स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को लखनऊ लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सहायता राशि का वितरण किया गया। तदक्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा मा.मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के संबोधन को देखा व सुना गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी, आगरा बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, सेक्रेट्री व पदाधिकारियों , शासकीय अधिवक्ता इत्यादि की उपस्थिति में जनपद के 11 मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को 05- 05 लाख कुल 55 लाख के सहायता राशि चैक का वितरण किया गया।
जनपद में स्वर्गीय अधिवक्ता, श्री पंकज कौशल, श्री पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, श्री ओमवीर सिंह चौहान, श्रीमती अमर लता सिंघल, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, श्री रामेश्वर दयाल उपाध्याय, श्री अनुपम सिन्हा, श्री राजेंद्र तिवारी, श्री उमाशंकर शर्मा, श्री दिनेश सिंह इंदौलिया, श्री रमेश चन्द्र की विभिन्न कारणों से आकस्मिक मृत्यु होगई थी, उपरोक्त स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को पांच – पांच लाख के चैक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी,अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार चौबे, बसंत गुप्ता,आगरा बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुभाष बाबू, सचिव विनोद कुमार शुक्ल, लोकेंद्र शर्मा, एडवोकेट रवि चौबे सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा मृतक अधिवक्ताओं के आश्रित मौजूद रहे।