आगरा । सिंधी समाज का चंड पर्व समाज के लोगों ने मंदिर और अपने घरों में पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा से मनाया।महिलाओं ने नियम, संयम और व्रत के जरिए भगवान झूलेलाल की पूजा की। सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि समाज के लोगों ने एक दूसरे को चंड पर्व की बधाई दी। प्रमुख पदाधिकारियों ने लोगों से फोन कर उनके हालचाल जाने। घर में महिलाओं और पुरुषों ने भगवान से प्रार्थना की, सभी की तरक्की हो।
चंड पर्व के मौके पर विशेष रूप से बनने वाला मीठे चावलों का प्रसाद घरों में बनाया गया। काला महल स्थित मंदिर पर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। शहर के अन्य मंदिरों में अभी प्रसाद का वितरण हुआ।सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य सरक्षक जीवत राम करीरा, गागन दास रमानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,महामंत्री परमानन्द अतवानी, घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी, नन्द लाल आयलनि, , पंडित बंटी महाराज,जेठा पुरसनानी, अमृत मखीजा, किशोर बुधरानी,जय राम दास होतचंदानी,सुशील नोतनानी, राजकुमार गुरनानी, जय किशन बुधरानी, राज कोठरी, कमल छाबरिया,जगदीश डोडानी, जय प्रकाश केशवानी, अशोक चावला, रोहित अयलानी, मुकेश अमरनानी आदि ने चंड की बधाई दी।