आगरा, 7 अप्रैल। शुक्रवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली गई ।दरेसी नंबर एक पर पहुंचकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फूल माला और फूल बरसा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी, ईश्वरलाल करमचंदानी ,गोपाल दास पुर्सनानी, रवि लालवानी ,इंदर त्रिलोकानी ,हितेश गुरनानी ,मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ,विनोद गुरनानी, सौरव राठौर, बाबू भाई ,पवन राजवानी ,शंकरलाल ,नरेश एवं कई व्यापारी एकत्रित हुए।