आगरा । सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की ताइक्वान्डो कोच नीतू सिंह की सूचनानुसार ग़ाज़ियाबाद रीजनल (ग्रेटर नोएडा) के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में खेली गई ए0एस0आई0 एस0सी0 अंडर-14,17 एवं 19 वर्ष (बालक एवं बालिका) ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा जोन के ताइक्वान्डो खिलाड़ियों में आगरा सेंट पीटर्स इं कॉलेज के चैतन्य कुमार राज ने अंडर 14 वर्ष के -41 किलोग्राम भार वर्ग में व सेंट कोंरेड्स इ का के अनय प्रताप सिंह ने अंडर 19 वर्ष के -51 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया।
सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज,बज़ीर पुरा रोड पर आगरा वापस लौटने पर दोनों खिलाड़ियों का फूलमालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर लीना एवं 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा ताइक्वान्डो कोच नीतू सिंह,कौशलेंद्र सिंह,हरेंद्र शर्मा,यमन दर्लामी द्वारा दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उपरोक्त दोनों स्वर्ण पदक विजेता एवं चयनित खिलाड़ी तमिलनाडु प्रदेश के श्री कोयमबटूर ज़िले में दिशा हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर,पोलौची में 8 से 10 सितम्बर 2024. तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।