मेघा इंजी. के 8 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला, सीबीआई ने केस दर्ज क‍िया

Business

नई द‍िल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट और इस्पात मंत्रालय के आठ अधिकारियों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया है।

यह मामला एनआईएसपी के लिए 315 करोड़ रुपये की परियोजना के निष्पादन में हुई गड़बड़ियों से जुड़ा है। सीबीआई ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

सीबीआई ने एनआईएसपी के लिए ₹315 करोड़ के प्रोजेक्‍ट के क्र‍ियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को लेकर कार्रवाई की है. सीबीआई ने इस्पात मंत्रालय के एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट के 8 अधिकारियों समेत मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है.

हाल ही में चुनावी बॉन्‍ड से जुड़े डेटा के सामने आने के बाद से मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सुर्ख‍ियों में आई थी. यह कंपनी राजनीत‍िक दलों को चंदा देने वाली टॉप 10 ल‍िस्‍ट में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी खरीदार बनकर सामने आई थी. पामिरेड्डी पिची रेड्डी और पीवी कृष्णा रेड्डी की कंपनी एमईआईएल ने ₹966 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्‍ड खरीदे थे.

चुनावी बॉन्‍ड योजना में सबसे ज्‍यादा डोनेशन देने वालों की ल‍िस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर रही मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अफसरों पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की ओर से इन अध‍िकार‍ियों के ख‍िलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज क‍िया गया है. इस कंपनी की तरफ से राजनीत‍िक दलों को चुनावी बॉन्‍ड के जर‍िए 1200 करोड़ रुपए का चंदा द‍िया गया था.

– एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *