एटा(आगरा)। जसरथपुर थाना क्षेत्र में कार ने बालक को रौंद दिया। स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय उसकी मौत हो गई।रविवार को ग्राम नदराला निवासी जरीफ खां का 4 वर्षीय पुत्र मुर्शिद खां मकान के सामने खेल रहा था। तभी अलीगंज की ओर से आ रही कार ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से गाड़ी लेकर मैनपुरी की ओर भाग गया। घायल को स्वजन द्वारा इलाज के लिए अलीगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की रिपोर्ट अज्ञात कार चालक के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
दूसरी ओर कासगंज रोड स्थित फ्लाई ओवर के पास बाइक भिड़ंत में ग्राम छितौनी निवासी यश कुमार घायल हो गया। अन्य सड़क हादसों में कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला संजय नगर निवासी अश्वनी कुमार, फिरोजाबाद जनपद के एका थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी संटू, अलीगढ़ जनपद के गंघीरी थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी रंजीत, कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी अजय कुमार घायल हो गए। मेडिकल कालेज से घायल अश्वनी, अजय, यश कुमार तथा रंजीत को आगरा रेफर कर दिया गया।
अगवा छात्रा को पुलिस ने पिलुआ से किया बरामद
एटा(आगरा)। कोतवाली जलेसर क्षेत्र से अगवा की गई छात्रा को पुलिस ने पिलुआ से बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं तथा उसका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया है। उधर पकड़े गए आरोपित से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में मुख्य आरोपित सहित चार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।
कोतवाली जलेसर क्षेत्र से छात्रा 6 मई को स्कूल पहुंची, मगर वापस लौटकर घर नहीं गई। इसके बाद परिवार के लोग काफी खोजबीन करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली। परिवार को गांव मकसूदपुर निवासी रते मोहम्मद के पुत्र फरमान पर शक था, इसलिए परिवार के लोगों ने उससे बात की तो उसने लड़की वापस करने का आश्वासन दिया, मगर 7 मई तक लड़की वापस नहीं की गई तो लड़की के पिता ने फरमान और उसके पिता रते मोहम्मद, मां मुनीसा बेगम और भाई रिजवान के खिलाफ एससीएसटी अधिनियम और अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने कस्बा पिलुआ में छात्रा को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि लड़की बार-बार बयान भी बदल रही है। कभी कहती है कि उसे दिल्ली ले जाया गया तो कभी बताती है कि अपने घर से नाराज होकर दिल्ली जाने के लिए चली आई, लेकिन पिलुआ के पास बस से उतर गई, तब तक पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि जलेसर पुलिस ने उसकी बरामदगी पिलुआ कस्बा से ही दिखाई है।