NCVT MIS पोर्टल पर Profile Grievance के निस्तारण हेतु गठित समिति के समक्ष अभ्यर्थी रखें अपना पक्ष

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा-20.06.2024/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री मान सिंह भारती ने जनपद में संचालित समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सम्बन्धित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि NCVT MIS पोर्टल पर Profile Grievance के निस्तारण हेतु दर्ज की गई Grievance की प्रति, एवं अन्य समस्त वांछित मूल अभिलेखों सहित स्वयं दिनांक-21.062024 तक अपरान्ह 01:00 बजे तक गठित समिति के समक्ष राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर आगरा में उपस्थित होकर Grievance से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लें, अन्यथा की दशा में प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) भारत सरकार द्वारा निर्गत SOP अनुसार आपकी Grievance, Reject कर दी जायेगी, जिस हेतु सम्बन्धित प्रशिक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *