शहरी सीमा पर तैनात रहेंगे कैटल कैचर वाहन, नगर निगम ने की पूरी तैयारी
आगरा। दीपावली और पंचोत्सव कार्यक्रमों के समापन के बाद अब नगर निगम ने शहर में बढ़ती निराश्रित गोवंश की समस्या से निपटने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस अभियान का उद्देश्य शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले गोवंश को सुरक्षित गौशालाओं तक पहुंचाना है, ताकि यातायात व नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि हर साल रवि की फसल बुवाई के समय किसान अपने खेतों की सुरक्षा के लिए निराश्रित गोवंश को ग्रामीण इलाकों से शहर की ओर खदेड़ देते हैं। इससे शहरी क्षेत्रों में गोवंश की संख्या अचानक बढ़ जाती है और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पंचोत्सव के बाद विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, मुख्य अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) अजय कुमार राम ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम ने पर्याप्त संख्या में कैटल कैचर वाहनों को तैयार कराया है। ये वाहन शहरी सीमा के विभिन्न बिंदुओं पर तैनात रहेंगे और निराश्रित गोवंश को पकड़कर सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसके लिए निगम की पशु शाखा और मैकेनिकल विभाग की टीमें संयुक्त रूप से काम करेंगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि निराश्रित गोवंश की समस्या न केवल शहर की सड़कों पर खतरा उत्पन्न करती है बल्कि स्वच्छता व्यवस्था पर भी असर डालती है। उन्होंने कहा कि “नगर निगम का लक्ष्य है कि शहर पूरी तरह स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित रहे। पंचोत्सव के बाद चलाए जाने वाले इस अभियान में किसी भी गोवंश को अनदेखा नहीं किया जाएगा। सभी को सुरक्षित गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसे गोवंश को सड़क पर न छोड़ें और निगम के हेल्पलाइन नंबर या कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
