—36 चेन मशीन, आधा दर्जन जेसीबी , 60 ट्रैक्टर ट्राली समेत 150 वाहनों का किया जाएगा उपयोग
—–979 ट्रैक्टर ट्राली सिल्ट नालों से निकाली गई
—–अधिकारियों ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण
आगरा। बरसात के मौसम में होने वाली जलवायु की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान शनिवार को शुरू हो गया । सोमवार तक चलने वाले इस अभियान में शहर के 18 बड़े नालों की सफाई की जाएगी। ।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए चेन मशीन, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर आदि कुल डेढ़ सौ मशीनों और वाहनों की व्यवस्था की गई है। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम नाला सफाई कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। आज कुल 36 स्थान जन्मे आजम पाड़ा गायत्री विहार नगला बघेल, शहीद नगर , अमर विहार, नगलाबूढ़ी, विजयनगर नाल कंस का सदर वन आवास विकास सेक्टर 4,2 और 6 , नो नुनिहाई रोड, गुड़ की मंडी, नगला खटीक, राजवाड़ा लाल मस्जिद, खतैना, दहतोरा और नवलगंज आदि क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य किया गया।
——शहर में हैं 410 छोटे-बड़े नाले—–
शहर में कुल 410 नाले हैं, जिनमें 18 बड़े नाले, 251 मझोले नाले और 141 छोटे नाले शामिल हैं। तीन दिन में 18 बड़े नालों की सफाई के बाद शेष नालों की सफाई का लक्ष्य 30 जून तक पूरा करने का रखा गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को नगर निगम कार्यकारिणी हाल में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई थी।
——-सफाई के साथ-साथ किया गया सिल्ट का उठान—–
सफाई कार्य के दौरान नालों से निकल गई सेट को भी साथ ही साथ उठान कर कर वहां पर धुलाई कराई गई। अकबरनगर रायपुर में इस संबंध में बैठक के दौरान सभी जोनल अधिकारियों जेड एस ओ और इस अभियान में शामिल हो रहे एस एफआई आदि को सफाई के साथ-साथ सिल्ट उठान और धुलाई कराने के भी निर्देश दिए थे। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों से निकली सिल्ट की वजह से किसी भी नागरिक को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी और कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि नालों से निकल रही सर्ट सफाई कार्य के साथ-साथ उठाई जाती रहे और इसके साथ ही वहां पर धुलाई के प्रबंध भी किया जाएं।