कांवड़ मत ले जाना, ज्ञान का दीप जलाना…कविता पाठ करने पर बरेली में टीचर रजनीश गंगवार के खिलाफ दर्ज हुई FIR

State's

बरेली : यूपी के बरेली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक स्कूल शिक्षक रजनीश गंगवार पर ‘माहौल खराब’ करने का आरोप लगा है। बता दें कि बरेली के एक स्कूल के टीचर ने असेंबली के समय एक कविता गई, जिसके चलते बवाल हो गया। टीचर रजनीश ने जो कविता छात्रों को सुनाई उसकी कुछ पंक्तियां थीं- “तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना।” इस कविता के वायरल होने के बाद एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली इंटरमीडिएट कॉलेज के एक टीचर कावड़ यात्रा पर एक कविता सुना रहे थे. कविता की पंक्ति है- “कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना… मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना… कुछ लोगों को शिक्षक की यह कविता पसंद नहीं आई. उनका कहना था कि इस कविता के जरिए कावड़ यात्रा पर टिप्पणी की गई है.

टीचर ने हिंदुओं की भावना को इस कविता के जरिए ठेस पहुंचाई है. एक तरफ़ जहां सरकार से लेकर प्रशासन तक हर कोई श्रद्धालुओं की कावड़ यात्रा को सुलभ बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से काम कर रही है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करवा रहे हैं. वही यह टीचर दूसरी तरफ ये शिक्षक कावड़ को लेकर भड़काऊ और विवादित कविता गाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने टीचर रजनीश गंगवार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. सोशल मीडिया पर भी यह कविता खूब वायरल हो रही है .

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस विवाद को अनावश्यक बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह केवल एक कविता है. शिक्षक बच्चों को ज्ञान दे रहे हैं कि उन्हें उनके लिए पढ़ाई ज्यादा जरूरी है. वह बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में यह कोई भी विवाद का विषय नहीं है. शिक्षक ने ना नफ़रत फैलाई, ना किसी धर्म को गाली दी, बस शिक्षा और मानवता की बात की…लेकिन अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है.क्या अब ज्ञान भी अपराध हो गया?

क्या अब शिक्षा के मंदिरों में सिर्फ अंधभक्ति की पूजा होगी? ये कैसा समय है जहाँ एक शिक्षक को सिर्फ इसलिए सज़ा दी जा रही है क्योंकि उसने बच्चों को सोचने की सलाह दी? हालांकि अब शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और अब पुलिस प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है यह तो कार्रवाई शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.

जानकारी के मुताबिक, रजनीश गंगवार सिर्फ एक शिक्षक ही नहीं, बल्कि लेखन और साहित्य से जुड़े एक जाने-माने व्यक्ति हैं.  उनकी पहचान भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी है. मगर अब अपनी एक कविता के चलते रजनीश गंगवार विवाद में फंस गए हैं.

-साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *