आगरा के फतेहाबाद में खुशियों के जश्न में चली गोली, युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Crime उत्तर प्रदेश

बेटे के जन्म की खुशी में चल रहा था कार्यक्रम, कारतूस लोड करते समय चली गोली, सीने में लगी

परिजनों ने चार साल पुरानी रंजिश का लगाया आरोप, डीसीपी ईस्ट मौके पर पहुंचे, लाइसेंसी हथियार जब्त

आगरा। आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पारोली सिकरवार में बुधवार सुबह उस वक्त मातम छा गया, जब बेटे के जन्म की खुशियों के बीच चली एक गोली ने युवक की जान ले ली। गांव में पड़ोसी के यहां नवजात शिशु के जन्म पर गुड़ बांटने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान लाइसेंसी राइफल से अचानक गोली चल गई, जो सामने खड़े युवक के सीने में जा लगी।

मृतक की पहचान अजय उर्फ कठेरिया (32) पुत्र लायक सिंह के रूप में हुई है। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि गांव निवासी विवेक सोमवार को पिता बने थे। इसी खुशी में बुधवार सुबह उनके घर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें करीब 30 से 35 ग्रामीण मौजूद थे। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला सुभाष शर्मा अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर वहां पहुंचा और उसमें कारतूस लोड कर रहा था। तभी अचानक राइफल से गोली चल गई, जो अजय के सीने में जा लगी।

अजय फतेहाबाद में काम करता था और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद काम पर जाने वाला था। उसकी पत्नी शिखा का रो-रोकर बुरा हाल है। शिखा ने आरोप लगाया कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उसका कहना है कि सुभाष से चार साल से रंजिश चली आ रही थी और वह कई बार धमकी भी दे चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लाइसेंसी हथियार को कब्जे में ले लिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। परिजनों ने रंजिश की बात कही है। जांच की जा रही है कि यह हर्ष फायरिंग का मामला है या फिर जानबूझकर की गई हत्या। राइफल का लाइसेंस किसके नाम पर है और घटना के वक्त हथियार कौन चला रहा था, इसकी भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *