वाराणसी में बीएसई का मेगा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, वित्तीय साक्षरता के प्रति किया जागरूक

Business

वाराणसी : बीएसई ने सीडीएसएल के साथ मिलकर और सेबी के सहयोग से वाराणसी, उत्तर प्रदेश में एक बड़ा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की थीम ‘शिक्षित से विकसित’ थी। इसे बीएसई के इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड (आईपीएफ) ने आयोजित किया, जिसका उद्देश्य निवेशकों को उचित जानकारी देकर जागरूक बनाना रहा, ताकि वे साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी से बच सकें।

इस कार्यक्रम में सभी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (एमआईआई) जैसे एनएसई, एनएसडीएल, एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स, एमएसई और एएमएफआई ने भी हिस्सा लिया और अपने स्टॉल लगाए। यहाँ पर क्विज़ और दूसरी दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से रिटेल निवेशकों को जानकारी दी गई।

करीब 600 लोग इस आयोजन का हिस्सा बने, जिनमें छात्र-छात्राएँ, पुलिस अधिकारी, उद्यमी, आम निवेशक और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल रहे। खास बात यह रही कि इसमें से 60% से ज्यादा प्रतिभागी महिलाएँ थीं। इस मौके पर उन्हें वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी दी गई, ताकि वे और मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकें।

श्री सुनील कदम, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सेबी और श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, सीजीएम सेबी, ने इस मौके पर शिरकत की और प्रतिभागियों को संबोधित किया। इसके साथ ही श्री खुशरो बुलसारा, हेड- बीएसई आईपीएफ और चीफ रिस्क ऑफिसर, बीएसई ने भी अपने विचार साझा किए। श्री विदुष सक्सेना, एसीपी साइबर क्राइम, वाराणसी ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और दर्शकों को साइबर फ्रॉड और स्कैम्स में फँसने से बचने के लिए प्रैक्टिकल टिप्स दिए।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वित्तीय साक्षरता बढ़ाना और व्यक्तियों व व्यवसायों में समझदारी से निवेश करने की संस्कृति को बढ़ावा देने पर था। इसमें प्रतिभागियों को वित्तीय जगत की जटिलताओं को समझने और सही तरीके से निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और उपकरण प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में कैपिटल मार्केट्स की प्रमुख हस्तियों और म्यूचुअल फंड उद्योग व साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने पैनल डिस्कशन और प्रेजेंटेशन दिए। इनमें श्री आदर्श मिश्रा, एसबीआई एमएफ क्लस्टर हेड और श्री के एस पेंड्याला, पार्टनर साइबर सिक्योरिटी- ईएंडवाई, इंडिया जैसे विशेषज्ञ शामिल रहे।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *