आगरा।आगरा कॉलेज में बुधवार को हड़कंप मचा रहा। बीएससी थर्ड ईयर का दूसरी पाली में जूलॉजी और गणित का पेपर था लेकिन यह पेपर पहले ही लीक हो गया। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होनी थी लेकिन 10:40 बजे यह कुछ छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर पहुंच गया। कुछ छात्र कॉलेज के बाहर बैठकर उसे सॉल्व कर रहे थे। यह सूचना प्रॉक्टोरियल बोर्ड तक पहुँची तो सभी के होश उड़ गए। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मौके पर पहुंचकर आठ से 10 छात्र छात्राओं को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी और एडीएम सिटी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस पेपर को कराने की कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन सुबह 11:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का पेपर लगभग 10:40 पर यह कुछ छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर पहुंच गया।छात्र-छात्राओं के मोबाइल जब्त कर उन्हें पेपर देने के लिए केंद्र के अंदर भेज दिया गया था। पेपर देने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि उन्हें पेपर कहां से मिला था। एसएसपी ने सर्विलांस भी मौके पर भेज दी है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि प्राचार्य की ओर से तहरीर दी जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पेपर लीक करने वालों की जानकारी की जाएगी।
वहीं पेपर लीक की जानकारी पर अंबेडकर विवि प्रशासन ने आज होने वाली दोनों परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। विश्वविद्यालय के पीआरओ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संपूर्ण प्रकरण की जांच करने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।सूत्रों की मानें तो कई दिनों से पेपर लीक की चर्चा जोरों पर है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी को इस बात की जानकारी दी गई थी फिर भी वह कोई कार्यवाही नहीं कर सके।