बृजेन्द्र कुमार ने ग्रहण किया प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

प्रयागराज-आगरा, 9 जुलाई। भारतीय रेल यातायात सेवा के 1994 बैच के अधिकारी  बृजेन्द्र कुमार ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भाड़ा विपणन, पश्चिम मध्य रेलवे के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने निवर्तमान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  प्रभात रंजन का मध्य रेलवे के में स्थानांतरण के उपरांत यह पदभार ग्रहण किया है।

श्री बृजेन्द्र कुमार भारतीय रेलवे के गतिशील अधिकारियों में से एक हैं जिनको  रेलवे में परिचालन, संरक्षा और वाणिज्य विभागों में काम करने का व्यापक अनुभव है। इन्होंने अपनी रेल सेवा वर्ष 1996 से सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में झाँसी मण्डल से प्रारंभ की थी।उन्होंने मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे  में विभिन्न पदों पर काम किया है। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता यात्री सेवाओं में वृद्धि, व्यापारियों और ग्राहकों को रेलवे के लिए नई लोडिंग को आकर्षित करने और इस तरह रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *