Agra News: छात्रा से मोबाइल छीनने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा, चार और फोन मिले

Crime

आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र में गुरुवार रात सड़क पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रही एक छात्रा से अपाचे बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छात्रा का छीना गया मोबाइल फोन सहित चार और चोरी किए गए फोन बरामद हुए। साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी जब्त की गई है।

घटना रात लगभग 9 बजे दृष्टि लाइब्रेरी के पास हुई। मथुरा निवासी छात्रा वीनेश उपाध्याय फोन पर बात करते हुए सड़क पर जा रही थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने पलक झपकते ही मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। छात्रा ने शोर मचाया लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।

पीड़िता की शिकायत पर न्यू आगरा थाना पुलिस हरकत में आई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की। डिवीजन चौकी प्रभारी एसआई सोनू कुमार ने टीम के साथ लगातार पीछा कर तीन घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष राय और लक्की उर्फ काले के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि हर्ष राय पहले भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपियों से छात्रा का मोबाइल फोन, तीन मोबाइल फोन हरीपर्वत क्षेत्र से छीने गए और एक फोन दिल्ली से छीना गया बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *