बॉलीवुड गायिका नीति मोहन ने किया ताज का दीदार, कहा अद्भुत है स्मारक

INTERNATIONAL उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR महाराष्ट्र स्थानीय समाचार

आगरा, 19 दिसंबर। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए मशहूर गायिका नीति मोहन आज आगरा पहुंची थी। उन्होंने सुबह के समय मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल का दीदार कर वह काफी उत्साहित नजर आयीं, उन्होंने ताजमहल को अद्भुत स्मारक बताया और अपने आप को वाह ताज कहने से भी नहीं रोक पाई। आपकों बताते चले कि नीति मोहन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गानों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजा चुकी हैं। बता दें कि नीति ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर में गाना ‘इश्क वाला लव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जब तक है जान’ के ‘जिया रे’ को अपनी आवाज दिया और इस सांग को गाने के बाद नीति ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गई।

मंगलवार सुबह गायिका नीति मोहन ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुँची। उन्होंने ताजमहल को करीब से देखा और उसकी वास्तुकला व नक्काशी को देखकर उत्साहित नजर आई। उन्होंने ताजमहल के इतिहास की जानकारी ली और ताजमहल को अद्भुत स्मारक बताया और ताजमहल को देखकर वाह ताज कहने से अपने को नही रोक पायीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *