‘द पैराडाइज’ में नानी बने ‘जदल’ का बोल्ड और इंटेंस अवतार

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग) : ‘द पैराडाइज़’ नैचुरल स्टार नानी की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसकी घोषणा के बाद से ही फैंस को मेकर्स से हर अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार रहा है। फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं और ये नानी के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर ‘दसरा’ के बाद दूसरी कोलैबोरेशन है। मेकर्स ने कई पोस्टर्स जारी कर फिल्म को लेकर उत्साह बनाए रखा है। हाल ही में उन्होंने एक दमदार पोस्टर रिलीज़ किया था जिसने ज़बरदस्त चर्चा बटोरी। अब एक बार फिर मेकर्स ने फैंस को चौंका दिया है, नानी के एक बिल्कुल नए और पहले कभी न देखे गए लुक के साथ फुल-लेंथ पोस्टर जारी कर।

‘द पैराडाइज़’ के नए पोस्टर में नानी लंबे बालों की चोटी, काले बिना आस्तीन की टी-शर्ट और ग्रे पैंट में कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और सीधे कैमरे की ओर गहरी नजर से देख रहे हैं। उनके चारों तरफ लोग हैं जो उन पर बंदूकें ताने हुए हैं, जिससे लग रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन होगा। उनका यह अलग और हटके लुक नानी के दमदार और सख्त अंदाज की झलक देता है, जिसे फैंस बहुत उत्साहित होकर देखने का इंतजार कर रहे हैं। यह पोस्टर साफ बताता है कि ‘द पैराडाइज़’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को पूरी तरह अपने साथ बहा ले जाएगी और लंबे समय तक याद रहेगी।

‘द पैराडाइज़’ श्रीकांत की अब तक की सबसे बड़ी और खास फिल्म है। ‘दसरा’ के बाद यह उनकी अगली फिल्म है। उनके पास साफ सोच है, फिल्मों को बनाने की अच्छी समझ है और वो जानते हैं कि लोग क्या पसंद करते हैं। इसलिए आज हर कोई उनके काम की बात कर रहा है और इंतज़ार कर रहा है कि वह इस बार पर्दे पर क्या नया दिखाएंगे।

इधर नानी, जो लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, अब एक बिल्कुल नए किरदार में नजर आने वाले हैं। इससे फिर साबित होता है कि वो एक शानदार एक्टर हैं। यह फिल्म उन्हें पूरे भारत में एक बड़े स्टार के तौर पर और मजबूत जगह दिलाने के लिए तैयार है।

इस फिल्म की खास बात इसका म्यूज़िक भी है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। गाने खुद अनिरुद्ध और अर्जुन चैंडी ने गाए हैं। फिल्म की तरह इसका संगीत भी जोशीला और डूब जाने वाला है, जो इसकी कहानी को और दमदार बना देता है।

एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले बनी ‘द पैराडाइज़’ 26 मार्च 2026 को बड़े पैमाने पर रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, इंग्लिश, स्पेनिश, बांग्ला, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में आएगी। दमदार डायरेक्टर, शानदार स्टारकास्ट, इंटरनेशनल लेवल और जबरदस्त चर्चा के साथ ‘द पैराडाइज़’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक नया सांस्कृतिक अनुभव बनने जा रही है।

https://x.com/slvcinemasoffl/status/1953782102186684482?s=46

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *