पीएम मोदी को अपशब्द पर भाजपा का हल्लाबोल, बिहार कांग्रेस मुख्यालय में तोड़फोड़, आरोपी अरेस्ट

National

पटना: दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता को अपशब्द कहे जाने पर विवाद बढ़ गया है। एक तरफ जहां कई जगहों पर केस दर्ज करवाए 29 अगस्त को पटना में गये हैं, तमाम नेताओं ने निंदा की है तो वहीं जमकर बवाल हो रहा है। पटना में बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस ऑफिस के पास पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और जमकर कहासुनी, धक्कामुक्की हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे से मारपीट भी हुई है, इसके साथ ही एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके हैं। इसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा। हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट, पत्थर चलाए जा रहे हैं, हमें बंदूख दिखा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते, हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे।

असम में आयोजित एक कार्यक्रम में बोले हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार में कांग्रेस नेता की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को दी गई ‘गालियों’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि मंच से पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही जाने के बाद जमकर बवाल हो रहा है. बीजेपी कांग्रेस और राजद को घेरने में लगी हुई है तो वहीं बिहार पुलिस ने शुक्रवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसने राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *