मथुरा में तिरंगा यात्रा में पूर्व ऊर्जा मंत्री के साथ फोटो खिंचाने को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, वीडियो हुआ वायरल

State's

मथुरा : मथुरा में स्वतंत्रता दिवस से पहले भाजपा की तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को धौली प्याऊ मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में किसी बात को लेकर भाजपा नेताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि फोटो खिंचाने को लेकर विवाद हो रहा है। इसके बाद जमकर मारपीट हुई।

शहर के महोली रोड पर रविवार शाम धौली प्याऊ मंडल क्षेत्र में भाजपा की तिरंगा यात्रा में पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद के समर्थकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देशभक्ति नारों, तिरंगे और ढोल-नगाड़ों के बीच अचानक हाथापाई शुरू हो गई। इससे पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।

तिरंगा यात्रा में मौजूद थे पूर्व ऊर्जा मंत्री

तिरंगा यात्रा में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। इसी दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर दो गुटों में तकरार हो गई। शुरुआती कुछ मिनटों तक यह सिर्फ जुबानी जंग रही, मगर गुस्से में उबलते कार्यकर्ता एक-दूसरे पर टूट पड़े।

देखते ही देखते लात-घूंसे, धक्का-मुक्की और तड़ातड़ चाटों की गूंज के साथ माहौल गरमा गया। कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्साए समर्थक मानने को तैयार नहीं थे। इस बीच सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर खिसकने लगे। यात्रा में आए अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इस अप्रत्याशित घटनाक्रम को देखकर दंग रह गए।

विवाद की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया और मामला शांत कराया। बाद में जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों से बातचीत की और राजीनामा करा दिया।

वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तिरंगे और नारेबाजी के बीच समर्थक एक-दूसरे मार रहे हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। पुलिस के अनुसार विवाद दो युवकों के बीच शुरू हुआ था जो आगे बढ़कर गुटीय झगड़े में बदल गया।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *