बीजेपी नेता ने डीएसपी जींद से मंगवाई ऑन कैमरा माफी, अखिलेश यादव ने निंदा करते हुए उठाये सवाल

Politics





हरियाणा बीजेपी नेता मनीष सिंगला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें वो डीएसपी जींद जितेंद्र राणा से माफी मंगवाते हुए दिख रहे हैं। इस वीजियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने इस वीडियो की निंदा करते हुए सवाल उठाया और कहा कि क्या इस तरह कैमरे के सामने एक पुलिस अधिकारी से माफी मंगवाकर उनका मनोबल नहीं तोड़ा गया?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता मनीष सिंगला का ये वीडियो अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट पर भी शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेता के साथ डीएसपी जींद जितेंद्र राणा भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जितेंद्र राणा अपने व्यवहार के लिए उनके माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद मनीष सिंगला उन्हें माफ करते हुए कहते हैं कि जो हुआ अनजाने में हुआ, अब उन्हें कोई गिला शिकवा नहीं है।

अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेता के रवैया पर आपत्ति जताई और लिखा कि ‘भाजपाई एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से ऑन कैमरा माफी मंगवाकर क्या पुलिस का मनोबल नहीं तोड़ रहे हैं। निंदनीय!’

दरअसल, ये मामला हरियाणा के सिरसा का है, जहां नशे के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान बीजेपी नेता और ओडीशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला भी पहुंचे थे, लेकिन डीएसपी जितेंद्र राणा ने उन्हें पहचाना नहीं और मंच से उतार दिया। इससे वो नाराज हो गए। इस घटना के बाद विवाद बढ़ गया और मनीष सिंगला ने डीएसपी से माफी की मांग की।

मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता ने डीएसपी से इस मामले को सुलझाने के लिए कहा कि जिसके बाद बीजेपी नेता उन्हें पीडब्ल्यूडी ऑफिस बुलाया, जिसके बाद ऑन कैमरा उनसे माफी मंगवाई।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *