युवा नेता हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने

Politics





रोहतक। यहां के सांपला बस स्टैंड पर बंद सूटकेस में कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल का शव मिलने के मामले में रविवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब हिमानी की मां ने बेटी की हत्या में कांग्रेस के ही कुछ नेताओं के शामिल होने का शक जताया। 22 वर्षीय हिमानी की हत्या से हरियाणा की राजनीति गर्माई हुई है।

हिमानी तीन दिन पहले रोहतक जिले के ही एक गांव में शादी में गई हुई थी। वहीं से वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। परिजन उसकी खोज कर रह ही रहे थे कि रोहतक में सांपला बस अड्डे के पास मिले एक सूटकेस से उसकी डेड बॊडी बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हिमानी से पहले मारपीट हुई और फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली गई। उसकी नाक और मुंह पर खून था, जो सूख चुका थे। हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही पता चलेगा कि उसकी हत्या किस तरीके से की गई।

हिमानी की मौत के मामले की सच्चाई तक पहुंचने के लिए पुलिस उसके रोहतक में विजय नगर स्थित मकान से लेकर शादी वाले गांव तक के सारे कैमरे चेक कर रही है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिमानी मर्डर को लेकर राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार पर हमलावर हैं।

पुलिस अभी इस मामले की छानबीन में ही जुटी हुई है कि हिमानी की मां के बयान से नया मोड़ आ गया है। हिमानी की मां का कहना है कि हिमानी राजनीति में रुचि रखती थी। वह साफ सुथरी राजनीति करना चाहती थी। मां का कहना है कि हिमानी की मौत के तार कांग्रेस के ही कुछ नेताओं से जुड़े हो सकते हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *