अलविदा बिशन सिंह बेदी… स्पिन के जादूगर का ताजसिटी से था गहरा नाता, स्टेडियम की पिच के निरीक्षण को आगरा आए थे

Exclusive SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

एल एस बघेल, आगरा, 24 अक्टूबर। स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी का आगरा से गहरा नाता था। वे अखिल भारतीय शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक के के कपूर और प्रमुख उद्यमी एवं कार रेसर हरविजय वाहिया के बुलावे पर आगरा आते रहते थे। ये बात वर्ष 2006-7 की है, उन दिनों आगरा के आरएसओ अजय कुमार सेठी थे। कपूर साहब ने एकलव्य स्टेडियम की पिच बनवाने के लिये बाहर से मिट्टी मंगवाई थी। पिच बनाने के लिये विशेषज्ञ बुलाये गये थे। उन दिनों क्रिकेट पिच पर विशेष ध्यान दिया जाता था। क्योंकि देश के लगभग सभी जान-माने क्रिकेटर यहां आते थे उनमें चाहे सचिन तेंदुलकर हों अथवा कपिलदेव , मनोज प्रभाकर , चेतन शर्मा, आदि हों।

जब स्टेडियम की पिच बनकर तैयार हो गयी तो प्रमुख उद्यमी एवं कार रेसर हरविजय वाहिया और शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक के के कपूर ने बिशन सिंह बेदी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व  विकेट कीपर सैयद किरमानी को वर्ष 2006-7 में आगरा बुलवाया था। उन्होंने पिच का निरीक्षण किया। इसी दौरान वहां क्रिकेट का अभ्यास कर रहे बच्चों को भी टिप्स दिये। इस दौरान तत्कालीन आरएसओ अजय सेठी के अलावा अंपायर सुधीर चतुर्वेदी तथा  स्पोर्ट्स रिपोर्टर लाखन सिंह बघेल भी मौजूद थे। प्रशिक्षु क्रिकेटरों में अपने समय के धुरंधर गेंदबाज रहे रमन दीक्षित के सुपुत्र प्रेरक दीक्षित भी थे। उस समय श्री केके कपूर और श्री हरविजेय वाहिया भी थे । हालांकि फोटो में नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले वर्ष 1995 में भी बिशन सिंह बेदी आगरा आये थे। इसके अलावा भी कई बार श्री बेदी आगरा आये थे। उनका आगरा से गहरा नाता था। उनके निधन पर आगरा के क्रिकेटरों ने उन्हें श्रद्धांजिल दी। श्रद्धांजलि का सिलसिला कल भी जारी रहेगा। क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज कुशवाह का कहना है कि आज वे शहर से बाहर थे। कल उनके प्रशिक्षु बच्चों द्वारा स्टेडियम में स्व. बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक के के कपूर भी अब इस दुनियां में नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *