पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और शुरुआती रुझानों ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है। एनडीए गठबंधन एक बार फिर प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है। ताजा रुझानों के अनुसार एनडीए 194 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रहा है। संकेत बेहद स्पष्ट हैं—बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की ओर बढ़ रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर साढ़े 12 बजे तक के रुझानों में भाजपा 86, जदयू 78, राजद 31, लोजपा रामविलास 21, सीपीआईएमएल 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही हैं।
इधर, पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में जश्न का माहौल है। समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए नीतीश कुमार के फिर से सत्ता में लौटने की खुशी मना रहे हैं। जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा, “हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। बिहार की जनता ने उन्हें विजयी बनाया है। हम यहां होली-दिवाली मनाएंगे।”
खेसारी लाल यादव और तेज प्रताप यादव पीछे
आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव शुरुआती बढ़त के बाद लगातार पीछे चल रहे हैं। वहीं, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव भी अपनी सीट पर पिछड़ते दिख रहे हैं, जिससे महागठबंधन खेमे की चिंताएं बढ़ गई हैं।
चुनावी नतीजों के रुझानों से साफ है कि बिहार एक बार फिर एनडीए के साथ खड़ा नजर आ रहा है।
साभार सहित
