मथुरा: यहां के मूल निवासी और पटना के बड़े चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या मथुरा के सर्राफा कारोबारी निखिल अग्रवाल ने बीस लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। पटना की एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए यह दावा किया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पटना पुलिस ने निखिल अग्रवाल के ड्राइवर जितेंद्र से पूछताछ के आधार पर यह खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि निखिल अग्रवाल को कारोबार में घाटा हो रहा था क्योंकि वह भी चांदी के कारोबार में ही है। इसी वजह से निखिल ने बृज गोपाल के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची। बीस लाख रुपये की सुपारी नीरज गौतम और भूषण पंडित को दी गई। निखिल अग्रवाल के सहयोगी के रूप में जिस बृज गोपाल का नाम सामने आया, वह कौन है, इसका खुलासा होना बाकी है।
इससे पहले ड्राइवर जितेंद्र द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया था कि मथुरा के शूटर भूषण पंडित और नीरज गौतम ने अवधेश अग्रवाल की हत्या की थी। ड्राइवर जितेंद्र ही इन दोनों अपराधियों को एसयूवी से पटना लेकर गया था। जिस एसयूवी का इस्तेमाल हुआ, वह मथुरा के सर्राफा कारोबारी हरिबाबू अग्रवाल की थी। निखिल इन्हीं का बेटा है।
बता दें कि आगरा निवासी अवधेश अग्रवाल लम्बे समय से पटना में कारोबार कर रहे थे। दीपावली से पहले विगत 27 अक्तूबर को उनकी पटना के पीरबहोर थानांतर्गत बाकरगंज क्षेत्र में स्थित किराए के आवास में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। कुछ सप्ताह पहले पटना पुलिस ने मथुरा के जैत कस्बा निवासी जितेंद्र नामक ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। उसी समय पुलिस मथुरा निवासी सर्राफा कारोबारी हरि बाबू अग्रवाल के पुत्र निखिल अग्रवाल को भी जितेंद्र के साथ पटना ले गई थी। जितेंद्र को जेल भेज दिया गया था जबकि निखिल अग्रवाल को पटना में ही रोक कर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही थी।
पटना पुलिस ने अवधेश अग्रवाल को गोली मारने वाले मथुरा के भूषण पंडित और नीरज गौतम के नाम उजागर करने के बाद इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई दिन तक मथुरा में डेरा भी डाले रखा था। मथुरा पुलिस के सहयोग से अंततः पटना पुलिस दोनों शूटरों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। भूषण पंडित और नीरज गौतम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मथुरा के कारोबारी हरिबाबू अग्रवाल के बेटे निखिल अग्रवाल और उसके सहयोगी बृज गोपाल की गिरफ्तारी की। हरि बाबू अग्रवाल वर्तमान में पटना में आगरा की प्रमुख पायल निर्माता कंपनी सीबी चेन्स के डीलर हैं। मृतक अवधेश अग्रवाल का भी कई वर्ष पूर्व सीबी चेंस से जुड़ाव रहा था।
पटना पुलिस ने बताया कि भूषण पंडित पर हत्या समेत आठ मामले पहले से ही दर्ज हैं जबकि नीरज गौतम पर 12 मुकदमे यूपी में हैं। इनमें गुंडा एक्ट के अलावा आर्म्स एक्ट के कैस भी हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.