B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित

Career/Jobs

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने B.Ed पास उम्मीदवारों को BTC समकक्ष मान्यता देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 6 महीने का ऑनलाइन ब्रिज कोर्स, Professional Diploma in Primary Education Training (PDPET) मंज़ूर कर दिया है। यह कोर्स राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा आयोजित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह फैसला राज्य के हजारों शिक्षकों के लिए राहत लेकर आया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बड़ा निर्णय

सालों से लंबित यह मामला अब सुलझने की कगार पर है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यूपी सरकार ने यह ब्रिज कोर्स मंज़ूर किया है, जिससे करीब 30,000 शिक्षकों को सीधा लाभ मिलने की संभावना है। अब B.Ed पास उम्मीदवार BTC के समकक्ष योग्यता प्राप्त कर प्राथमिक शिक्षक बनने के पात्र होंगे।

2005 से लंबित मामला, अब खुलेगी नई राह

यह मामला 2005 से लंबित था। उस समय B.Ed अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया गया था, जिससे हजारों उम्मीदवार वर्षों तक पात्रता को लेकर संघर्ष करते रहे। अब इस फैसले से उन्हें न्याय और अवसर दोनों मिलने जा रहे हैं।

PDPET कोर्स क्या है?

यह 6 महीने का ऑनलाइन ब्रिज कोर्स है।

इसे NIOS (National Institute of Open Schooling) आयोजित करेगा।

कोर्स पूरा करने के बाद B.Ed पास उम्मीदवारों को BTC के समकक्ष माना जाएगा।

यह मान्यता उन्हें प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल होने का अधिकार देगी।

शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “यह फैसला शिक्षा जगत में ऐतिहासिक है। वर्षों तक संघर्ष करने वाले अभ्यर्थियों को अब न्याय मिलेगा। साथ ही, राज्य में प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी को पूरा करने में भी यह कदम मददगार होगा। PDPET कोर्स न सिर्फ एक ब्रिज है, बल्कि हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य की नई शुरुआत भी है।

साभार – मीडिया रिपोर्ट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *